4 विधायक बजट सत्र के लिए सस्पेंड,
REET परीक्षा को लेकर विधानसभा में विधायकों के बीच छीना झपटी
जयपुर ( सच्चा सागर) राजस्थान में आयोजित हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर सदन में गुरुवार को जोरदार हंगामा हुआ हंगामा इतना बढ़ गया कि विधायकों के बीच आपसी धक्का-मुक्की छीना झपटी तक हो गई विधायक बलवान पूनिया को बोलने से रोकने के लिए 4 विधायकों को सदन में बजट सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया ससंदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने चारों के निलंबन का प्रस्ताव सदन में रखा, जिसे सदन से मंजूरी दे दी गई। बीजेपी विधायक मदन दिलावर, रामलाल शर्मा, अविनाश गहलोत, चंद्रभान आक्या को बजट सत्र की पूरी अवधि के लिए सस्पेंड कर दिया गया। चारों के निलंबन का प्रस्ताव रखते हुए शांति धारीवाल ने कहा कि चारों विधायको ने माकपा विधायक बलवान पूनिया को राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने से रोका, कागज छीने और गालियां दीं, इसलिए इन चारों को सस्पेंड करना चाहिए। जिसके बाद तत्काल चारों को निलंबित कर दिया गया , इसके बाद इससे पहले, तीन बार स्थगित होने के बाद दोपहर को विधानसभा कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी और कांग्रेस विधायक आमने-सामने हो गए। राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान विधायकों के बीच छीनाझपटी जैसे हालात हो गए। राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान बीजेपी विधायक मंत्रियों की सीट के आगे तक वैल में नारेबाजी कर रहे थे। इस बीच खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा के हाथ से रीट की सीबीआई जांच की मांग वाली तख्ती और ब्लैक पेपर छीन लिए। इस पर बीजेपी विधायकों ने विरोध जताया, उधर खाचरियावास के समर्थन में मंत्री आ गए। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सदन कल तक के लिए स्थगित कर दिया
Tags
Jaipur