अवैध हथकढ़ शराब पर कार्यवाही, लगभग 250 लीटर वास नष्ट की
पीपलू वृताधिकारी इंदु लोदी के नेतृत्व में गांव समदपुरा में अवैध हथकढ़ शराब पर कार्यवाही की गई। टोंक जिले की बरोनी और पीपलू पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ गांव समदपुरा में लगभग 250 लीटर वाश नष्ट की गई। इस दौरान पीपलू वृताधिकारी इंदु लोदी, पीपलू थाना प्रभारी हरिनारायण मीना, बरोनी थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीना साहित पुलिस कर्मी मौजूद रहें।
अवैध हथकढ़ शराब पर कार्यवाही, लगभग 250 लीटर वास नष्ट की
0