*शहीद दिवस पर मौन रखकर गांधी जी को दी श्रद्धांजलि मालखाना आइटमों की की गई सफाई*
ओमप्रकाश चन्देल
पीपलू( सच्चा सागर) कस्बे के नाथडी में स्थित पीपलू थाना परिसर में मौन रखकर गांधीजी को श्रद्धांजलि दी गई
थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि पुलिस थाना पीपलू के माल खाना आइटम को बाहर निकालकर माल खाना की साफ-सफाई करवाई जाकर माल खाना आइटम को मदवार रखकर आलमारियो पर माल खाना आई टीमों की लिस्ट चस्पा की गई है एवं हथियारों को बाहर निकालकर उनकी साफ सफाई करवाई गई है
शहीद दिवस पर मौन रखकर गांधी जी को दी श्रद्धांजलि मालखाना आइटमों की की गई सफाई
0