टोंक/दुनी/चारनेट पंचायत के केदारा गांव में हेडपंप खराब हो रखें जिससे ग्राम वासियों के सामने पानी की समस्या बनी हुई है ग्राम वासियों ने कई बार ग्राम पंचायत को भी अवगत करवाया है लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से कोई सुनाई नहीं की जा रही है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है
चारनेट ग्राम पंचायत के केदारा ग्राम में पिछले कई दिनों से हेड पंप खराब हो रखे हैं और जो बीसलपुर के कुछ पॉइंट बने हुए हैं उनमें कभी-कभी पानी आता है वह भी ना के बराबर जिसके चलते ग्रामीणों में चिंता का विषय है की गर्मियों के समय पर क्या होगा जिसको लेकर आज ग्रामीण एवं महिलाएं खराब हेड पंप के पास खाली बर्तन रखकर प्रदर्शन किया |
रिपोर्ट:-अविनाश मीना घाड
Tags
टोंक