देवली। स्थानीय थाना पुलिस ने बजरी के कारोबारी, हिस्ट्रीशीटर अपराधी व वाहनों की रेकी करने के एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी महेंद्र गुर्जर निवासी मालेड़ा है। जिसे लोग महेंद्र मालेड़ा के नाम से भी पुकारते हैं। अभियुक्त महेंद्र पर बजरी के वाहनों की रेकी करने का आरोप है। जिसे पुलिस ने मंगलवार को देवली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त कार्रवाई एसआई बन्नालाल की ओर से की गई है। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुटी है। गौरतलब है कि उक्त आरोपी की वजह से पूर्व में देवली के एक मौजूदा पुलिस अधिकारी सुर्खियों में आए थे।
Tags
rajasthan breaking
1xbet - Best Bet in 1xBet - Download or Install for Android
जवाब देंहटाएं1xbet is 1xbet login the https://deccasino.com/review/merit-casino/ best casino-roll.com betting app in the world created for esports. It is a communitykhabar one of the safest and most trusted names among players. It offers a user friendly interface