देवली। शहर के जयपुर रोड स्थित बीसलपुर सर्किट हाउस के समीप सड़क हादसे में देवली निवासी एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। जबकि मृतका की चचेरी बहन हादसे में घायल हुई है। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
हैडकांस्टेबल राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतका अंजलि पुत्री मुकेश तेली निवासी, तेली मोहल्ला देवली है। अंजलि अपनी चचेरी बहन पूजा के साथ जयपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित शादी समारोह में खाना खाने जा रही थी। इस बीच बीसलपुर सर्किट हाउस के घुमाव के समीप सड़क हादसे में युवती अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे अंजलि के सिर पर गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद अंजलि के सिर से काफी रक्त स्त्राव हो गया। जिसे देवली अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया। इधर, परिजन अंजलि को उपचार के लिए कोटा ले जा रहे थे। इस बीच हिंडोली के समीप उसने दम तोड़ दिया। वही पूजा का देवली अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। सूचना पर देवली थाना पुलिस ने पहुंचकर हादसे की जानकारी ली तथा पंचनामा तैयार कर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया। लोगों ने बताया कि मृतका का पिता बस स्टैंड के बाहर वर्षों से फल का ठेला लगाता हैं।
सड़क हादसे में स्कूटी सवार देवली निवासी युवती की मौत, शादी समारोह में जा रही थी युवती
0