बनेठा में मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए विशेष शिविर आयोजित

राजेश सैन


 बनेठा (सच्चा सगर) उपतहसील मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र सभागार मे मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए प्रशासन द्वारा मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी पीइईओं हरिप्रसाद मीणा बनेठा के निर्देशन में आयोजित किया गया जिसमे नवीन मतदाताओ के नाम मतदाता सूची मे जोड़े गए । भाग संख्या  221 मे गोविंद शर्मा तथा भाग संख्या 219 मे मोहित भाट का नाम मतदाता सूची मे शिविर के दौरान जोडा गया । इस दौरान पीईईओं हरिप्रसाद मीणा, बीएलओ मनोज कुमार जैन, हेमराज चौपदार, मनोज कुर्मी, सूरज मल कीर ,रामावतार मिश्र ,पंचायत सहायक रामस्वरूप माली, संजय कुमार सैन सहित कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी 

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने