निवाई (सच्चा सागर ) टोंक जिले के जिला परिषद सदस्य वार्ड नंबर 19 का चुनाव में जीत के बाद जनता का आभार जताने पहुंचे नरेश नायक गांव गांव पहुंचकर ग्रामीणों का आभार जताया इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य नरेश नायक का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया ग्रामीणों ने राजस्थान की आन बान शान कहीं जाने वाले पगड़ी भी बंधवा कर स्वागत किया, सोमवार को जिला परिषद सदस्य नरेश नायक ने सीपुरा बड़ागांव नयागांव लुनेरा कुरावदा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया इस दौरान देवराज कांवर खाजपुरा , रामकिशन, हंसराज, देवराज, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
निवाई (सच्चा सागर ) टोंक जिले के जिला परिषद सदस्य वार्ड नंबर 19 का चुनाव में जीत के बाद जनता का आभार जताने पहुंचे नरेश नायक गांव गांव पहुंचकर ग्रामीणों का आभार जताया इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य नरेश नायक का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया ग्रामीणों ने राजस्थान की आन बान शान कहीं जाने वाले पगड़ी भी बंधवा कर स्वागत किया, सोमवार को जिला परिषद सदस्य नरेश नायक ने सीपुरा बड़ागांव नयागांव लुनेरा कुरावदा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया इस दौरान देवराज कांवर खाजपुरा , रामकिशन, हंसराज, देवराज, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
