उनियारा/अलीगढ़ (राजेश गौतम)
कस्बें में सोमवार को नवनिर्वाचित वार्ड़ नम्बर 15 से जिला परिषद सदस्य लवेश मीना का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सोमवार को कस्बें में भाजपा कार्यकर्ताओं व कस्बेवासियों ने नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य लवेश मीना के स्वागत को लेकर हायर सेकण्डरी स्कूल से जूलूस रवाना हुआ जो पवनसुत मार्ग, बागर मोहल्ला, हलकारों का मोहल्ला, बालाकिला चौराहा, सदर बाजार, मुख्य बाजार, लालचौक सब्जी मण्ड़ी होते हुए बसस्टेण्ड़ पर पहुँचा। इस दौरान जगह-जगह नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य लवेश मीना का लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य लवेश मीना ने अपनी जीत पर सभी मतदाताओं का आभार जताया। नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य लवेश मीना ने कहा कि कस्बें एवं गाँवो की समस्याओं को चिन्हित कर उनका निराकरण किया जायेगा। ग्रामीण विकास की योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचे, इसको लेकर सबको साथ लेकर समन्वित प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा देहात अलीगढ़ मण्ड़ल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मीना, अलीगढ़ पूर्व सरपंच भगवान सहाय शर्मा (वैद्य), अलीगढ़ जीएसएस अध्यक्ष हनुमान प्रसाद माहूर, भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण मीना, भाजपा देहात अलीगढ़ मण्ड़ल महामंत्री राजेश अग्रवाल, भाजपा नेता अनिल जैन, कन्हैया लखेरा, भाजयुमो तहसील कोषाध्यक्ष अशोक सैनी, भाजपा आईटी सेल अलीगढ़ मण्ड़ल संयोजक मनोरंजन शर्मा, राकेश जाँगिड़, पूर्व वार्ड़ पंच शंकर लाल सैनी, कैैैलाश मीना नयाटीला, लोकेश मीना, दूर्गालाल सैनी बामनियां, रामप्रसाद गुर्जर ढ़िकोलिया सहित कई भाजपाई व कस्बेवासी मौजूद रहे।
