मदन लाल सैनी
उनियारा (सच्चा सागर)उपखण्ड में बस स्टैण्ड उनियारा में निजी शिक्षण संघ उनियारा द्वारा निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने कोविड-19 के बचाव के लिए "मेरे सशक्त हस्ताक्षर" बैनर पर लोगों के हस्ताक्षर करवाए ।कार्यक्रम की शुरुआत उपखण्ड अधिकारी रजनी मीणा , कोरोना जनजागरण अभियान प्रभारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका राकेश कुमार शर्मा ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की | निजी शिक्षण संघ गली-मौहल्लो में जाकर कोरोना वायरस से लोगों को निजी शिक्षण संघ ब्लॉक उनियारा द्वारा जारी किये गये "मेरे सशक्त हस्ताक्षर" बैनर पर लोगों के हस्ताक्षर करवाए।साथ ही संगठन ने तीन सौ मास्क व दो हजार पम्पलेटों को बांटकर लोगो को जागरूक किया। संस्थाओं के सदस्यों ने ग्रामीणों को मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के महत्व को समझाया।निजी शिक्षण संघ के अध्यक्ष भीमसिंह गौड़ व मिडिया प्रभारी हरीश जैन बनेठा ने बताया कि अभी भी कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हुआ है जिसके चलते थोड़ी सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। वही विशेषज्ञों की राय है कि कोरोना संक्रमण को मास्क से ही रोका जा सकता है | ऐसे में राज्य सरकार ने "नो-मास्क नो एंट्री"अभियान की शुरुआत कर जनआंदोलन का कार्य शुरू किया है | लोगों को जाति धर्म से ऊपर उठकर "नो-मास्क नो एंट्री" अभियान को सफल बनाना चाहिए | कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी ,प्रकाश धाकड , नरेन्द्र बराला, राजेन्द्र देवंदा, राहुल शर्मा , चन्दू मंगल , होमगार्ड प्रभारी रघुनन्दन शर्मा , रामकुमार ताखर राएजी आदि सभी लोग उपस्थित थे।
फोटो केप्सन29यूएन01,02उनियारा में हस्ताक्षर कर कार्यक्रम की शुरुआत करती उपखंड अधिकारी रजनी मीणा एवं पदाधिकारियों द्वारा मास्क वितरण करते हुए।
Nice .....Exc Excell
जवाब देंहटाएंExcellent
जवाब देंहटाएं