राजेश सैन
बनेठा (सच्चा सागर) एक तरफ राज्य सरकार मोक्षधाम की कायापलट करने के लिए विकास के नाम पर लाखो रूपये पानी की तरह बहा रही है वही दूसरी और सुरेली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पिछले कई महीनो से मोक्षधाम जाने वाले कीचड़ भरे रास्ते को लेकर ग्रामीणो को भीषण परेशानी का सामना करना पड रहा है । गत दिवस एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद जब मृतक को मोक्षधाम ले जाया गया तो आमरास्ता कीचड़ से भरा हुआ था जिससे नाराज ग्रामीणो ने सरपंच को जमकर खरी खोटी सुना डाली । कई ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2008-09 में मोक्ष धाम मार्ग के लिए नरेगा कार्य योजना के अंतर्गत लगभग आठ दस लाख रुपये स्वीकृत हुए थे लेकिन तत्कालीन ग्राम पंचायत द्वारा कार्य नहीं करवाने के कारण आज तक हालात जस की तस बनी हुई है । कई ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम से मोक्षधाम जाने वाले आमरास्ते मे कीचड़ हो रहा है जिसके चलते मृतक की अर्थी ले जाने के दौरान ग्रामीणो को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस कीचड के दौरान कई लोग फिसल कर गिर जाते है । गत दिनो एक मृतक की अर्थी ले जाने के दौरान परिजनो एंव ग्रामीणो को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ा था जिससे ग्रामीण गुस्सा हो गये और सरपंच को खरी खोटी सुनाने लगे जिस पर सरपंच को बजट स्वीकृत करवाकर उक्त रास्ते को दुरुस्त कराने का आश्वासन देना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ ।
बजट आते ही रास्ता करायेंगे दुरस्त
बजट का अभाव होने के कारण यह समस्या बनी हुई है । बजट स्वीकृति के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है । बजट स्वीकृत होते ही मार्ग को दुरस्त करवा दिया जायेगा ।
मौसमी देवी मीना, सरपंच, ग्राम पंचायत सुरेली
प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियो को भेजा
मोक्षधाम जाने वाले आमरास्ते के कीचड़ युक्त मार्ग को दुरस्त कराने के लिए बजट का प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियो को भेजा गया है । बजट स्वीकृत होते ही शीघ्र मोक्षधाम जाने वाले रास्ते को दुरस्त करा दिया जायेगा ।
कजोड मल गंवारिया, ग्राम विकास अधिकारी, बनेठा