उपखंड पीपलू की ग्राम पंचायत समिति सौंधीफल की बैरवा ढाणी में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की आकस्मिक मृत्यु पर जताया दुख।जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल पहुंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलू।
परिवारजनों को दी सांत्वना।
तीनों बच्चों के शव रखे है मोर्चरी में।
परिवारजनों को हर संभव मदद का दिया भरोसा। तहसीलदार कैलाश चंद मीणा को दिए निर्देश।
(1)मृतक सुनील पुत्र श्री राजेश बैरवा उम्र 15 साल निवासी बैरवों की ढाणी सौंधीफल थाना झिराणा ।
(2) विशाल उर्फ विकास पुत्र श्री धर्मचंद बैरवा उम्र 14 साल निवासी बैरवों की ढाणी सोंधीफल।
(3) मृतक अंकेश पुत्र श्री शंकरलाल उम्र 15 साल निवासी
बैरवा ढाणी सौधीफल पुलिस थाना झिराना