दतवास में आदिवासी दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

 दतवास में आदिवासी दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित



दतवास (सच्चा सागर)। उप तहसील कार्यालय दतवास के पास आदिवासी दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइडियल एजुकेशन पॉइंट प्रताप नगर जयपुर के डायरेक्टर कोजाराम चौधरी एवं सुशीला चौधरी रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विक्रम चौधरी, प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस राजस्थान, एवं मदन लाल मीणा, सरपंच चेनपुरा मौजूद रहे।


कार्यक्रम में 40 प्रतिभाओं को मेडल, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि कोजाराम चौधरी ने अपने संबोधन में बालिका शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर देते हुए बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।


समारोह के दौरान आदिवासी मीणा समाज दतवास के अध्यक्ष के रूप में नितेश कुमार मीणा, सरपंच तुर्किया को मनोनीत किया गया।


इस अवसर पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष सतीश शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, गिर्राज मीणा सरपंच भरथला, निवाई मीणा समाज अध्यक्ष मुरली मीणा, रतन लाल मीणा पूर्व सरपंच दतवास, बाबूलाल मीणा पूर्व अध्यक्ष, जितेन्द्र नाडला मीन सेना अध्यक्ष कोटखावदा, लादूराम मीणा, हंसराज सी.आर., किशनलाल ठेकेदार, सावलराम नारेड़ा, जगदीश मीणा पूर्व सरपंच दतवास, रामसहाय मीणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने