खिड़गी गाँव के जयकुमार गुर्जर ने पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम

 खिड़गी गाँव के जयकुमार गुर्जर ने पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम


Genetics & Plant Breeding विषय में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन


रामबिलास लांगड़ी 


निवाई( सच्चा सागर) उपखंड के खिड़गी गाँव के निवासी जयकुमार गुर्जर ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा आयोजित Ph.D. Entrance Examination-2025 में Genetics & Plant Breeding विषय में शानदार प्रदर्शन करते हुए MBC (Non Creamy Layer) श्रेणी में प्रथम स्थान एवं सामान्य श्रेणी में सातवां स्थान प्राप्त कर सम्पूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जयकुमार ने कुल 253.5350 अंक अर्जित किए हैं।


जयकुमार के पिता देवा लाल गुर्जर एक समर्पित शिक्षक हैं, जो स्वयं शिक्षा के माध्यम से समाज को जागरूक करने में लगे हैं। जयकुमार का यह सफर उनके परिवार की शिक्षा के प्रति निष्ठा और मूल्यों को दर्शाता है।


जयकुमार का परिवार शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता का प्रतीक है —

🔹 दो बड़ी बहनें राजस्थान की राजकीय सेवा में अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं।


जयकुमार की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि सम्पूर्ण निवाई उपखंड के लिए गौरव का विषय है। शिक्षा, खेल और अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में खिड़गी जैसे ग्रामीण क्षेत्र से युवाओं का आगे आना यह दर्शाता है कि अब प्रतिभा किसी सीमा में बंधी नहीं रही।रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व से पहले मिली यह सफलता पूरे परिवार के लिए सौगात बन गई है, जिससे गांव में हर्ष का माहौल है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने