कांस्टेबल की बेटी बनी गोल्डन गर्ल” – दतवास की हर्षिता फागणा ने नेशनल हॉकी में जीता स्वर्ण, लखनऊ में लहराया राजस्थान का परचम!
निवाई ( सच्चा सागर) राजस्थान के टोंक जिले के निवाई उपखंड के छोटे से कस्बे दतवास की बेटी हर्षिता फागणा ने अपने जुनून, मेहनत और हुनर से इतिहास रच दिया है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 में हर्षिता ने अंडर-14 गर्ल्स हॉकी में स्वर्ण पदक जीतकर जिले और प्रदेश को गौरवान्वित किया है।यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता लखनऊ में आयोजित हुई थी, जहां देशभर से चयनित प्रतिभाशाली छात्राओं ने भाग लिया। हर्षिता ने अपनी टीम के लिए गोल कर निर्णायक भूमिका निभाई और शानदार प्रदर्शन के दम पर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हर्षिता के पिता शंकरलाल गुर्जर, राजस्थान पुलिस में जयपुर कमिश्नरेट के शिवदासपुरा थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि हर्षिता केन्द्रीय विद्यालय प्रतापनगर, जयपुर-6 की छात्रा है और शुरू से ही खेलों में अग्रणी रही है। बेटी की इस उपलब्धि पर दतवास गांव, विद्यालय परिवार, रिश्तेदारों और खेल प्रेमियों में गर्व व खुशी का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने हर्षिता को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उसका भव्य स्वागत किया, साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हर्षिता फागणा जैसे खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत कर रहे हैं और यह साबित कर रहे हैं कि सपनों को उड़ान देने के लिए हौसले और मेहनत की जरूरत होती है, संसाधन नहीं।