जवाली में बहने से वृद्ध की मौत, SDRF टीम ने दो किलोमीटर दूर से किया शव बरामद

 जवाली में बहने से वृद्ध की मौत, SDRF टीम ने दो किलोमीटर दूर से किया शव बरामद

टोंक जिले के झिराना थाना क्षेत्र की घटना



टोंक( सच्चा सागर)  16 जुलाई को प्रातः करीब 7 बजे श्री प्रहलाद जांगिड़ (उम्र 65 वर्ष), निवासी जवाली, थाना झिराना का शव सहोदरा नदी में बह जाने की दुःखद सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक प्रहलाद जांगिड़ जवाली गांव के समीप स्थित एनीकट के पास बह गया था। घटना की सूचना मिलते ही झिराना थानाधिकारी श्री हरिमन मीणा मौके पर पहुंचे और तुरंत SDRF टीम प्रभारी श्री राजेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लगभग दो किलोमीटर तक गहन तलाश के बाद मृतक का शव पांसरोटिया एनीकट को पार करते हुए सहोदरा नदी के बहाव क्षेत्र में बरामद किया गया।मौके पर SDM साहब, वृत्ताधिकारी पीपलू एवं तहसीलदार भी मौजूद रहे तथा पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की। प्रशासन की तत्परता और SDRF टीम के सहयोग से शव को सुरक्षित बाहर निकालकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की गई है।गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने