एसपी विकास सांगवान ने “ए” श्रेणी नाकाबंदी पॉइंट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
टोंक( सच्चा सागर) जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान द्वारा कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की दृष्टि से पुरानी टोंक, कोतवाली एवं मेहन्दवास थाना क्षेत्र में स्थापित “ए” श्रेणी नाकाबंदी पॉइंट्स का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान एसपी सांगवान ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं स्टाफ से बातचीत करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नाकाबंदी के दौरान सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच करने और क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
एसपी ने कहा कि नाकाबंदी का उद्देश्य अपराधों पर अंकुश लगाना और आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। उन्होंने नाकाबंदी व्यवस्था को प्रभावी एवं अनुशासित बनाए रखने पर भी जोर दिया।इस अवसर पर संबंधित थानों के थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान संपूर्ण व्यवस्थाओं की वस्तुनिष्ठ समीक्षा की गई।पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त, नाकाबंदी और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे अपराधियों पर नियंत्रण एवं आमजन में विश्वास बना रहे।