छत टपक रही, डर बना रहता है— लुहारा स्कूल की हालत बदहाल, बच्चों की पढ़ाई पर संकट
शहीद जयनारायण जाट राजकीय विद्यालय के कमरों की छत से रिस रहा पानी, हादसे का खतरा; ग्रामीणों ने विधायक व सरपंच से की हस्तक्षेप की मांग
निवाई ( सच्चा सागर) शहीद जयनारायण जाट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लुहारा की जर्जर हो चुकी छतें इन दिनों विद्यार्थियों की सुरक्षा और पढ़ाई दोनों पर संकट बन गई हैं। विद्यालय के चार से पांच कमरों की छत से बरसात के दौरान पानी टपकता है, जिससे एक ओर शिक्षा में व्यवधान आता है, वहीं दूसरी ओर छात्रों के लिए हादसे की आशंका भी बनी रहती है।
स्थानीय ग्रामीण सियाराम चौधरी (लुहारा) और सुरज चौधरी (भूरटिया) ने बताया कि बच्चों को टपकती छतों के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। विद्यालय भवन की हालत लंबे समय से खराब है, लेकिन अब तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय विधायक व स्थानीय सरपंच से भी दखल देने की मांग की है ताकि मरम्मत कार्य प्राथमिकता में लेकर जल्द शुरू कराया जा सके। उनका कहना है कि यदि जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है, जिसके लिए पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की होगी।
विद्यालय प्रशासन द्वारा भी उच्चाधिकारियों को मौखिक सूचना दी गई है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय में ढील नहीं बरती जानी चाहिए, और बच्चों को एक सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण में शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए।