NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने टोंक जिला अध्यक्ष पद पर हनुमान बेनीवाल की नियुक्ति की, छात्र हितों के संघर्षशील कार्यकर्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी

  NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने टोंक जिला अध्यक्ष पद पर हनुमान बेनीवाल की नियुक्ति की, छात्र हितों के संघर्षशील कार्यकर्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी


टोंक, (सच्चा सागर ) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजस्थान के विभिन्न जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की है। इसी क्रम में टोंक जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी हनुमान बेनीवाल को सौंपी गई है, जो ग्राम सिरस के रहने वाले हैं और लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए हैं।हनुमान बेनीवाल NSUI के एक सक्रिय, जमीनी और संघर्षशील कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। वे छात्र अधिकारों, शिक्षा व्यवस्था में सुधार और युवाओं की समस्याओं को लेकर निरंतर सक्रिय रहे हैं। संगठन के विभिन्न आंदोलनों में उनकी भागीदारी और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, NSUI नेतृत्व और वरिष्ठ कांग्रेसजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और छात्र हितों की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाएँगे।

युवाओं में उत्साह की लहर: हनुमान बेनीवाल की नियुक्ति से टोंक जिले के युवा कांग्रेस समर्थकों और छात्र वर्ग में गहरा उत्साह और नई ऊर्जा का संचार हुआ है। माना जा रहा है कि संगठन को जिले में नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

 रिपोर्ट: [रामबिलास लांगड़ी/ सच्चा सागर]
टोंक, राजस्थान



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने