दोताना गांव में जानलेवा जलजमाव, प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीणों की जान आफत में

 दोताना गांव में जानलेवा जलजमाव, प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीणों की जान आफत में



टोंक जिले के पीपलू उपखंड स्थित ग्राम पंचायत जोला के दोताना गांव में तालाब का ओवरफ्लो पानी गांव के मुख्य रास्ते से होकर गुजर रहा है, जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और जनहानि का खतरा लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण ग्रामीण बाढ़ जैसे हालात में जीने को मजबूर हैं। गांव का मुख्य रास्ता होने के कारण आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। बच्चे हों या बड़े, कोई भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। यदि कोई बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाना भी दूभर हो गया है, क्योंकि तेज़ बहाव के कारण बह जाने का खतरा बना हुआ है।


ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उनकी पीड़ा यह है कि क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना या जनहानि का इंतज़ार कर रहा है? ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब के पानी की निकासी गांव से बाहर दूसरी तरफ खाल की ओर भी की जा सकती है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।


गांव की घनी आबादी से गुज़रता यह पानी बच्चों और आमजन के जीवन के लिए बड़ा खतरा बन गया है। बच्चे अनजाने में इस पानी के संपर्क में आ सकते हैं, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं और उन्हें हर पल किसी अनहोनी का डर सता रहा है।


गांव में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, जिससे ग्रामीणों का सामान्य जीवन पूरी तरह से ठप हो गया है। रोज़मर्रा के काम बाधित हो रहे हैं और लोगों को मूलभूत ज़रूरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। यह स्थिति मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाली है और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने