तुर्किया ग्राम पंचायत के राजधीराजपुरा में जलभराव बना विकराल समस्या, मंदिर से हाईवे तक बंद हुआ आवागमन, प्रशासन बना मौन दर्शक

तुर्किया ग्राम पंचायत के राजधीराजपुरा में जलभराव बना विकराल समस्या, मंदिर से हाईवे तक बंद हुआ आवागमन, प्रशासन बना मौन दर्शक




निवाई ( सच्चा सागर) ग्राम पंचायत तुर्किया के मुख्य ग्राम राजधीराजपुरा में जलनिकासी की भारी समस्या के कारण आमजन सहित पशुओं का दैनिक आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। स्थिति यह है कि गाँव के प्रसिद्ध मंदिर से लेकर दौसा-कोथून नेशनल हाईवे तक का सम्पर्क मार्ग जलमग्न हो गया है, जिससे ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार पंचायत प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक न तो कोई स्थायी समाधान किया गया और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे। लगातार बारिश के कारण मंदिर मार्ग से लेकर हाईवे तक पानी भरा रहता है, जिससे न तो पैदल चलना संभव है और न ही कोई वाहन आवागमन कर सकता है।

 आमजन और पशुओं को खतरा जलभराव के कारण कई बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे फिसलकर गिरने की घटनाओं का शिकार हो चुके हैं।पशुओं का मंदिर क्षेत्र में पहुँचना कठिन हो गया है, जिससे चारागाह और जल स्रोत तक उनकी पहुँच भी बाधित हो गई है।बच्चों की स्कूल तक पहुँच में भी रुकावट आ रही है, जिससे शिक्षा पर भी असर पड़ा है।

प्रशासन की अनदेखी:

ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। हर मानसून में यही हालात बनते हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस जलनिकासी योजना नहीं बनी। नाले या पानी के बहाव का कोई निश्चित मार्ग न होने के कारण बारिश का पानी सीधे रास्तों में भर जाता है।


ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पंचायत समिति से माँग की है कि

  • जल्द से जल्द स्थायी जल निकासी की व्यवस्था की जाए,
  • मंदिर से हाईवे तक की सड़क को ऊँचा कर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाए,
  • और समस्या समाधान तक अस्थायी राहत कार्य भी प्रारंभ किए जाएँ।

यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

📝 रिपोर्ट: [रामबिलास लांगड़ी / सच्चा सागर]
 स्थान: राजधीराजपुरा, पंचायत तुर्किया, जिला टोंक 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने