निवाई उपखंड के 6 राजकीय विद्यालयों को मिला मरम्मत बजट, लेकिन सैकड़ों जर्जर स्कूल अब भी इंतज़ार में

 निवाई उपखंड के 6  राजकीय विद्यालयों को मिला मरम्मत बजट, लेकिन सैकड़ों जर्जर स्कूल अब भी इंतज़ार में

रामबिलास लांगड़ी 

निवाई (सच्चा  सागर)। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के 1936 राजकीय विद्यालयों में बड़ी मरम्मत (मेजर रिपेयर) हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इस सूची में टोंक जिले के निवाई उपखंड के 6  विद्यालयों को शामिल किया गया है। इन स्कूलों के भवनों के जर्जर हिस्सों की मरम्मत हेतु कुल ₹1.56 करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित हुआ है। मरम्मत हेतु चयनित विद्यालयों की सूची (निवाई उपखंड, जिला टोंक) क्रमांक विद्यालय का नाम स्थान U-DISE कोड स्वीकृत राशि (लाख रुपये में) दतवास ₹24.00 लाख, लुहारा ₹20.00 लाख बंजारा ढाणी खिड़गी ₹12.14 लाख, 

श्रीरामपुरा ₹12.14 लाख, नवंरगपुरा ₹18.00 लाख, सिंदरा ₹18.00 लाख, चतुर्भुजपुरा ₹28.00 लाख, बंजारा ढाणी खिड़गी ₹12.14 लाख, लुहारा ₹20.00 लाख  इन स्कूलों की मरम्मत में छतों की रिपेयरिंग, सीलनयुक्त दीवारों की प्लास्टरिंग, शौचालय, दरवाज़े-खिड़कियों की मरम्मत, जल निकासी और रंग-रोगन जैसे कार्य शामिल होंगे। जमीनी सच्चाई: सैकड़ों स्कूल अब भी उपेक्षित हालांकि सरकार ने इन 9 विद्यालयों के लिए बजट स्वीकृत किया है, परंतु निवाई ब्लॉक में लगभग 50 से अधिक स्कूल ऐसे हैं, जो वर्षों से जर्जर अवस्था में हैं और मरम्मत की प्रतीक्षा कर रहे हैं। स्थानीय शिक्षकों और ग्रामीणों ने इस बजट को "ऊंट के मुंह में जीरा" करार देते हुए कहा कि जब तक सभी खतरनाक स्कूलों को सूची में शामिल नहीं किया जाएगा, तब तक यह प्रयास अधूरा रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने