टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा की पहली बड़ी कार्रवाई: एक ही दिन में 236 गिरफ्तार, अपराधियों में मचा हड़कंप
टोंक, 28 जुलाई।( सच्चा सागर)
जिले में हाल ही में कार्यभार संभालने वाले पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने अपनी प्रशासनिक क्षमता और सख्त मिजाज के साथ अपराधियों के खिलाफ पहली ही बड़ी कार्रवाई कर एक सशक्त संदेश दिया है कि टोंक जिले में अब अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। राजेश मीणा के नेतृत्व में टोंक पुलिस द्वारा चलाए गए एरिया डॉमिनेशन अभियान में 24 घंटे के भीतर जिले भर में 370 पुलिसकर्मियों की 86 टीमों ने 326 स्थानों पर दबिश दी और 236 अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह अभियान उनकी पदस्थापना के बाद जिले में हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
राजेश मीणा: सख्त तेवर और सजग नेतृत्व
पदभार ग्रहण करने के साथ ही एसपी राजेश मीणा ने साफ किया था कि टोंक जिले में अपराध और अराजकता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब उनकी इस पहली ही कार्रवाई ने उनके इरादों को ज़मीनी हकीकत में बदल दिया है।
अभियान की प्रमुख उपलब्धियाँ: लोकल व स्पेशल एक्ट के तहत 25 प्रकरण दर्ज, 27 आरोपी गिरफ्तार बीएनएसएसएस के तहत 178 व्यक्ति गिरफ्तार 126/135 के तहत 111 व्यक्तियों को किया गया पाबंद एमएमडीआर एक्ट, आबकारी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, जुआ अधिनियम में कुल मिलाकर दर्जनों आरोपी गिरफ्त में 06 वारंटी गिरफ्तार, 13 की तामील
नेतृत्व में दिखा दम:
यह व्यापक कार्रवाई अति. पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश भाटी, अति. पुलिस अधीक्षक मलपुरा श्री मोटाराम और सभी थानाधिकारियों के सहयोग से पूरी योजना के तहत की गई। एसपी राजेश मीणा खुद इस पूरे अभियान पर नजर बनाए हुए थे, जिससे पुलिसकर्मियों में उत्साह और अपराधियों में भय देखा गया।
अवधारणा साफ: “अपराध नहीं, केवल कानून चलेगा”
टोंक जिले में एसपी राजेश मीणा की अगुवाई में अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिस तरह की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की गई है, उसने पूरे जिले में एक सकारात्मक संदेश दिया है। आमजन ने इस कार्रवाई की खुलकर सराहना की है और पुलिस के साथ सहयोग का आश्वासन भी दिया है।
रिपोर्ट: दैनिक सच्चा सागर | टोंक ब्यूरो, रामविलास लांगड़ी
संपर्क सूत्र: 8949055265 , rambilaslangdi495@gmail.com