वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सैयद अबूबकर नकवी ने बीड़ी मजदूर व कलंदर साथियों के बीच मनाया जन्मदिन

 वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सैयद अबूबकर नकवी ने बीड़ी मजदूर व कलंदर साथियों के बीच मनाया जन्मदिन

टोंक (सच्चा सागर)। राजस्थान वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सैयद अबूबकर नकवी का जन्मदिन मंगलवार को बहीर टोंक में बीड़ी मजदूर व कलंदर साथियों एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नकवी ने साथियों से राष्ट्र हित में काम करने की अपील की तथा पहलगाम श्रीनगर में हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हुए उन आतंकवादियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की प्रधानमंत्री से अपील की। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अजमेर संभाग के सहसंयोजक अशरफ अली कलंदर, जिला संयोजक शकील देशवाली, सह संयोजक नुसरत खान, वसीम खान, शहर संयोजक इम्तियाज अली, इस्लाम मोहम्मद आदि ने भी अपने विचार रखें तथा जिलो, प्रदेश, राष्ट्र में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा किए जा रहे राष्ट्र हित के कार्यों से अवगत करवाया। इस अवसर पर अब्दुल वाहिद, हसीन खान, मोहसिन मियां, बदरुद्दीन खा, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद आसिफ, अहमद मोहम्मद, अयाज खान, अकिल मियां आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने