बैरवा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 25 जोड़े बने हमसफर

 बैरवा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 25 जोड़े बने हमसफर

टोंक (सच्चा सागर)


। स्टेट टैनरीज पक्का बंधा टोंक पर मंगलवार को बैरवा समाज सामूहिक विवाह का सम्मेलन संपन्न हुआ। प्रवक्ता मदनलाल गोमे ने बताया कि सम्मेलन में कुल 25 जोड़े एक दूसरे के हम सफर बने। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिप्रसाद बैरवा कांग्रेस अध्यक्ष रहे। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अशोक बैरवा थे। महामंत्री मूलचंद बैरवा ने बताया कि सभी जोड़ो को उपहार वितरण भी समिति के द्वारा और मोमेंटो व शादी का प्रमाण पत्र देकर विदा किया। विवाह सम्मेलन में टोंक, बूंदी सवाईमाधोपुर सहित, उत्तरप्रदेश का जोड़ा भी था। पं. पवन शर्मा व उनकी टीम ने  हिंदू रीति रिवाज के अनुसार फेरे सम्पन्न करवाए तथा 25 नवदंपति को अतिथियों द्वारा आशीर्वाद देकर उनके जीवन में खुशियां आती रहे की मंगल कामना कर बधाई दी। समारोह में दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा, केशोरायपाटन के विधायक सीएल प्रेमी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, समिति के अध्यक्ष आरसी बैरवा, शिवराज बैरवा, छीतरलाल बैरवा, रामदास बैरवा, महेंद्र बरौनी, भाजपा अध्यक्ष टोंक चंद्रवीर सिंह चौहान, हंसराज फागना, भंवर लाल बैरवा, अक्षय बैरवा, विनोद लाम्बा, भंवरलाल बंशीवाल, मनिन्द्र सिंह लोदी, पीडी आजाद, हनुमान बैरवा, सत्यनारायण बैरवा, श्यामलाल बैरवा, राजेंद्र सिंह, रामदयाल बड़ोदिया, प्रताप रनवाल, रामकरण बैरवा, डॉ. हनुमान प्रसाद बैरवा, डॉ. प्रमोद जोनवाल, डॉ. मनीष लोदी, डॉ. विमल बैरवा, बाबूलाल सोंधीफल, दिनेश बैरवा, चन्द्रशेखर बैरवा, मनीष सिसोदिया, मदन मोहन, मोहनलाल बैरवा, अनिल नागर, कैलाश बैरवा, सतीश बैरवा, मदन बैरवा आदि समाज के गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने