बीएफसी फेस्ट एण्ड जयपुर अवार्ड़ से अकबर खान को किया सम्मानित

 बीएफसी फेस्ट एण्ड जयपुर अवार्ड़ से अकबर खान को किया सम्मानित

टोंक (सच्चा सागर)। बेटी फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को होटल ग्रांड सफारी जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में टोंक से रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान को बेटी फाउंडेशन डायरेक्टर राज शर्मा व बेटी फाउंडेशन की मीडिया ब्रांड एम्बेसडर सीओं आंचल पुरी ने बीएफसी फेस्ट एण्ड़ जयपुर अवार्ड़ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजसेवी राहुल शर्मा, एसजीएम आउटडॉर के डायरेक्टर जेडी माहेश्वरी, होटल ग्रांड सफारी के डायरेक्टर पवन गोयल, बॉलीवुड एक्टर मोहित दुबे, ममता जायसवाल, पुजा शर्मा, सुनीता मीणा मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने