मोदी सरकार का मुख्य ध्यैय गरीब मुस्लिमों को उनकी वाजिब संपत्ति और अधिकार मिले : चन्द्रवीरसिंह चौहान

 मोदी सरकार का मुख्य ध्यैय गरीब मुस्लिमों को उनकी वाजिब संपत्ति और अधिकार मिले : चन्द्रवीरसिंह चौहान

वक्फ सुधार अभियान की विधानसभावार कार्यशाला को लेकर की चर्चा


टोंक (सच्चा सागर)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा वक्फ सुधार जनजागरण को लेकर जिला समिति की बैठक भाजपा जन संवाद कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वक्फ सुधार अभियान की विधानसभावार कार्यशाला को लेकर चर्चा की गईं। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने बताया कि वक्फ कानून में किए गए संशोधन से मुस्लिम समाज, विशेष रूप से गरीब मुस्लिमों के हित में हैं। चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ कानून में संशोधन कर यह सुनिश्चित किया है कि गरीब मुस्लिमों को उनकी वाजिब संपत्ति और अधिकार मिल सकें। वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के जिला संयोजक प्रभु बाडोलिया ने बताया कि वक्फ संशोधन अधिनियम के विषय में भाजपा जिला टोंक में विधानसभा वार कार्यक्रम तय किए हैं। उन्होंने बताया कि 8 मई को दोपहर 2 बजे उनियारा में कार्यशाला होगी। जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश महामंत्री व खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल रहेंगे। साथ ही 8 मई को दोपहर 4 बजे निवाई में कार्यशाला होगी, जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश महामंत्री व खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल रहेंगे। उन्होंने बताया कि 11 मई को दोपहर 12 बजे टोंक में कार्यशाला होगी, जिसमें मुख्य वक्ता केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल होंगे। साथ ही 11 मई को सांय 4 बजे टोडा-मालपुरा में कार्यशाला आयोजित होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने बताया कि वक्फ सुधार जन जागरण को लेकर 10 मई को अजमेर संभाग सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का प्रवास तय हुआ हैं। बैठक में शैलेंद्र चौधरी, रामकिशन गुर्जर, वकार खान, अब्दुल राशिद, राजेश शर्मा, लोकेश गुप्ता, अंजली गुप्ता, नाजमा परवीन, शम्भू शर्मा, तौसीफ खान, बलवन्त मराठा सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने