बरवास के आंगनबाड़ी केंद्रों को महिला एवं बाल विकास विभाग टोंक ग्रामीण में किया स्थानांतरण
टोड़ारायसिंह। उपखण्ड की उपतहसील बरवास के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को महिला एवं बाल विकास विभाग टोंक ग्रामीण में स्थानांतरण किया गया है। अब मुख्य ऑफिस महिला एवं बाल विकास विभाग टोंक के अधीनस्थ समस्त आंगनबाड़ी केंद्र कार्य करेंगे। साथ ही सेक्टर वाइज भी आंगनबाड़ी केंद्र अलग अलग नए आदेशानुसार नए सेक्टर में मर्ज किए गए है। नया सेक्टर लांबाकलां नवसृजित सेक्टर बनाया गया हैं। जिसमें ग्राम पंचायत लांबा कलां, हमीरपुर, बावड़ी, इंदोकिया, अलियारी बरवास से हटाकर लांबाकलां में मर्ज किया गया हैं। सेक्टर लाम्बाकलां में अल्का शर्मा महिला सुपरवाइजर होगी। पंचायत बरवास व छाण बास सूरिया, गोपालपुरा का खरेडा सेक्टर में होगा। इन केन्द्र पर खरेडा महिला सुपरवाइजर विमला शर्मा आयेगी व बैठक भी खरेडा सेक्टर में होगी। रिण्डल्या रामपुरा ग्राम पंचायत को मांन्दोलाई सेक्टर में शामिल किया गया है। अब इनकी बैठक भी मांदोलाई होगी। इसे बरवास सेक्टर से हटा दिया गया हैं। अब आगे से समस्त कार्य टोंक तहसील व महिला एवं बाल विकास विभाग टोंक ग्रामीण के अधीन रहेगा।