74वीं ओपन तैराकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ
टोड़ारायसिंह । 74वीं जिला स्तरीय ओपन तैराकी प्रतियोगिता उपखण्ड के ग्राम पंचायत मुख्यालय बांसेड़ा में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ आयोजन सचिव शिवजीलाल चौधरी व निदेशक सद्गुरू कृपा स्कूल बांसेड़ा ने किया। वहीं कार्यक्रम में अध्यक्षता जिला तैराकी संघ अध्यक्ष बशीर अहमद नकवी ने की। तैराकी जिला सचिव कैलाश स्वामी ने बताया कि प्रथम दिन इवेंट में 1500 मीटर फ्री स्टाइल, 800 मीटर फ्री स्टाइल, 400 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर बेक स्ट्रोक,100 मीटर बेक स्ट्रोक, 50 मीटर बेक स्ट्रोक की प्रतियोगिता हुई।
14 टोडा 03