मेगा नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजन
टोंक। रोटरी क्लब टोंक एवं सुविरा हॉस्पिटल मानसरोवर जयपुर के संयुक्त तत्वांवधान में शनिवार को डॉ. अमित जैन श्वास छाती रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील बेनीवाल, आर्थों एवं स्पाइन सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता के चिकित्सीय सानिध्य में नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया। मोईन निजाम के नेतृत्व में रोटरी क्लब टोंक द्वारा आयोजित इस मेगा शिविर में क्लब ट्रेनर केआर खान ने बताया कि शिविर में 183 मरीजों की नि:शुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया। रोटरी क्लब के सचिव अरविंद विजय के कुशल प्रबन्धन में आयोजित इस शिविर में मरीजों के छाती एवं फैफड़ों की स्पाईरोमेटरी जांच, एलर्जी सम्बंधित जांच, हृदय रोग से सम्बंधित जांच तथा ओर्थों एवं स्पाइन जांच नि:शुल्क की गई तथा मरीजों को नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई। रोटेरियन अशोक कक्कड़, युसूफ एजाजी, हबीब खान, रितु अरविंद विजय, अब्दुल खलील ने विचार व्यक्त किये। सुवीरा हॉस्पिटल के तकनीकी कर्मचारी विशाल चतुर्वेदी, अजय शर्मा, विशाल सिंह, बिकास मेहरा एवं अब्दुल अजीज ने तकनीकी जांच में विशेष सहयोग प्रदान किया।