विधिक सेवा संस्थाओं के दायित्व की दी जानकारी पेरा लीगल वोलेंटियर इन्डक्शन एवं रिफे्रशर प्रशिक्षण कार्यक्रम

 विधिक सेवा संस्थाओं के दायित्व की दी जानकारी

पेरा लीगल वोलेंटियर इन्डक्शन एवं रिफे्रशर प्रशिक्षण कार्यक्रम

टोंक। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार नवनियुक्त पेरा लीगल वोलेंटियर की चार दिवसीय इन्डक्शन ट्रेनिंग एवं पूर्व नियुक्त पेरा लीगल वोलेंटियर की तीन दिवसीय इन्डक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन 14 से 17 मई तक किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक दिनेश कुमार जलुथरिया द्वारा किया जाकर पैरा लीगल वॉलियेन्टर्स को विधिक सेवाओं के दायित्व, नालसा स्कीम्स व पैरा लीगल वॉलियेन्टर्स स्कीम का परिचय एवं सविधान की मूलभूत संरचना एवं प्रस्तावना, अनुच्छेद 39ए एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 व नालसा विनियम के बारे में जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी अन्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी बैठक रिपोर्ट जनवरी-मार्च 2025 से अवगत कराया जाकर यूटीआरसी बैठक में रखे जाने योग्य बंदियों को नियमित रूप से चिन्ह्ति किये जाने हेतु निर्देशित किया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यक्रम में राजेश सिसोदिया न्यायमित्र जेजेबी, रमेश शर्मा चीफ एलएडीसी, मो. सलीम डिप्टी एलएडीसी एवं बुधराम चौधरी असिस्टेंट एलएडीसी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने