नव दिवसीय 21 कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ एवं शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव
जयकारों के बीच निकली कलशयात्रा, यात्रा में घोडिय़ों पर सवार हाथों में ध्वज पताका लेकर उमड़े श्रद्धालू
टोड़ारायसिंह । उपखण्ड की ग्राम पंचायत मेंहरु के बालापुरा गांव में स्थित श्री जोडला बालाजी मंदिर परिसर में श्रीराम महायज्ञ महामंडलेश्वर मुनेश्वर दास महाराज तथा यज्ञाचार्य पं अजय कुमार दाधीच के सानिध्य में नव दिवसीय 21 कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तथा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ विशाल शोभायात्रा से किया गया। यज्ञाचार्य पं अजय कुमार शास्त्री टोरडी वालों ने बताया कि बुधवार से 22 मई तक चलने वाले महायज्ञ, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा तथा श्रीमद भागवत कथा के लिए सुबह गांव के राधा कृष्ण मंदिर से बैण्ड बाजा और डीजे के साथ जयकारों के बीच कलशयात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए जोडला बालाजी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला मण्डप पर पहुंचीं। इस दौरान 1 किलोमीटर कलश यात्रा में 501 महिलाएं और युवतियां रंग बिरंगे परिधानों से सज-धज संवर कर सिर पर मंगल कलश धर चल रही थी, वहीं अन्य महिलाएं मंगल गीत गाते हुए नजर आईं। यात्रा में घोडिय़ों पर सवार हाथों में ध्वज पताका लेकर चल रहे थे। वहीं पुष्प वर्षा की जा रही थी। जहां कलशों की आरती व दिग्रक्षण कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मण्डप प्रवेश किया गया। तत्पश्चात गणपति पूजन, मातृका पूजन, नांदी श्राद्घ पुण्याहवाचन पूजन कर ब्राह्मण वरण तथा महाआरती की गई। इस दौरान पं अरविंद दाधीच, पं रमेश चंद्र पंचोली, पं गोपाल पंचोली, पं शेखर दाधीच सहित अन्य विप्रजन मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि यज्ञ में अतिथि महात्मा, साधुओं तथा संतों का आगमन शुरू हो गया है। सभी अतिथियों के लिए भोजन, आवास व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने कहा कि यज्ञ के दौरान प्रतिदिन दिन में श्रीराम कथा, श्रीमद् भागवत कथा तथा सायंकाल श्री कृष्ण रासलीला होगी। वहीं 18 मई को शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दौरान साध्वी सुभद्रा कुमारी महाराज के द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष शंकरलाल डसाणिया, उपाध्यक्ष श्योजीराम गुर्जर, कोषाध्यक्ष गोपाल लाल जाट, सचिव राधेश्याम खारोल, संरक्षक भोलूराम गुर्जर, भंवर सिंह तथा सदस्य गोपाल डसाणिया, राधेश्याम धाकड़, भंवरसिंह राजपूत, कैलाश खाती, जगदीश खारोल, सत्यनारायण पूर्विया, जगदीश कीर, सत्यनारायण पांचाल, रामदेव खारोल, बजरंग गुर्जर, सूरज खारोल, दुर्गालाल गुर्जर, भंवरलाल डसाणिया, रामनारायण खारोल, भंवरलाल खारोल, राकेश गौड़, घनश्याम गौड़ सहित सहोदरा नदी और टोरडी सागर के आसपास के गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं थाना मोर प्रभारी राधेश्याम जाट के नेतृत्व में सुरेन्द्र सिंह, सांवरमल, सागर सहित आर ए सी जवानों का जाप्ता तैनात रहा।