ग्राम पंचायत मेहन्दवास की सफाई व्यवस्था को लेकर जिला प्रमुख बंसल ने जताई नाराजगी
ग्राम विकास अधिकारी को लगाई फटकार, विकास अधिकारी को तत्काल सफाई करवाने के निर्देश
टोंक। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अन्तर्गत पंचायत समिति टोंक की ग्राम पंचायत मेहन्दवास में बुधवार को जिला प्रमुख सरोज बसंल द्वारा ने साफ-सफाई के कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रमुख सरोज बसंल ने ग्राम पंचायत मुख्यालय मेहन्दवास में ग्राम में पैदल भ्रमण ग्राम पंचायत द्वारा कराये जा रहे साफ-सफाई कार्या का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बस स्टेण्ड, मुख्य रास्ता, चक्की चौराहा, गुर्जरो का मोहल्ला, बैरवा मोहला एवं पावर हाउस रोड पर दोनो तरफ नालिया भरी पड़ी है, कचरे के ढेर लगे हुए तथा ग्रामीणों ने भी अवगत कराया है कि साफ-सफाई कार्य नहीं हो रही है। इस पर जिला प्रमुख सरोज बसंल ने विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रभारी एवं कलस्टर प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रशासक एवं ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत मेहन्दवास को निर्देशित करते हुए एक सप्ताह में ग्राम पंचायत मेहन्दवास में कीचड निपटान, नालियों की सफाई एवं कचरे के ढ़ेरो को हटाने के पाबंद किया तथा ग्रामीणों को भी आह्वान करते हुए साफ-सफाई कार्य में अपना सहयोग करने की अपील की, जिससे ग्राम पंचायत मेहन्दवास को स्वच्छ ग्राम पंचायत बने। 06 मई को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा भी ग्राम पचायत मेहन्दवास का निरीक्षण कर साफ सफाई कार्य दुरस्त करने के निर्देशित किया गया था। परन्तु आज अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई नहीं होने पर ग्राम विकास अधिकारी अधिकारी मेहन्दवास, कनिष्ठ सहायक प्रशासक ग्राम पंचायत मेहन्दवास एवं ब्लॉक प्रभारी एवं कलस्टर प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) द्वारा साफ-सफाई नही करने पर उचित निगरानी नही करने पर फटकार लगाई तथा कार्मिको के विरूद्ध 17 सीसी में कार्यवाही करने हेतु नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। विकास अधिकारी पंचायत समिति, टोंक को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की मॉनिटरिंग की जावे तथा ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई के कार्या की जिला स्तर पर रिपोर्ट भेजे। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, कार्यवाहक विकास अधिकारी सर्वेश गुप्ता, अतिरिक्त विकास अधिकारी छोटूलाल जाट, सहायक विकास अधिकारी रामदेव एवं ब्लॉक प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला समन्वयक दामोदर बैरवा, प्रशासक रूपनारायण कुम्हार, उपप्रशासक भवंरलाल बैरवा एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।