एक अवैध पिस्टल सहित पांच जिंदा कारतूस जप्त
तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक स्विफ्ट कार भी जप्त
टोंक (सच्चा सागर)। जिले के मेहंदवास थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अवैध पिस्टल मय पांच जिंदा कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार को भी जप्त किया गया है। मेहंदवास थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक टोंक विकास सांगवान के निर्देशों पर विशेष अभियान के तहत पुलिस उप अधीक्षक टोंक राजेश विद्यार्थी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। बड़ी कार्यवाही में एक अवैध पिस्टल मय पांच जिंदा कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय पांच जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार नम्बर आरजे 14 सीजे 2635 को भी जप्त किया गया है।