बिना टैक्स एवं फिटनेस के संचालित 146 भार वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलम्बित

 बिना टैक्स एवं फिटनेस के संचालित 146 भार वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलम्बित

टोंक (सच्चा सागर)। जिला परिवहन कार्यालय टोंक द्वारा जिले में संचालित बिना टैक्स एवं बिना वैद्य फिटनेस के संचालित वाहनों के पंजीयन प्रमाण निलम्बित किये गये है। जिला परिवहन अधिकारी सम्पतराम वर्मा ने बताया कि जिले में ऐसे वाहन जो मोटर वाहन कर जमा करवाये बिना संचालित है तथा ऐसे वाहन जिनकी फिटनेस वैद्यता समाप्त हो गयी है परन्तु बिना वैद्य फिटनेस के संचालित है, जिनका संचालन आमजन के लिए खतरा उत्पन्न कर सकता है तथा दुर्घटना कारित कर सकता है ऐसे वाहन स्वामियों को कार्यालय से नोटिस जारी कर वाहन का कर एवं फिटनेस नवीनीकरण करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु ऐसे वाहन स्वामियों द्वारा नोटिस प्राप्ति के पश्चात् भी वाहन का कर जमा एवं वाहन की फिटनेस प्रमाण पत्र नवीनीकरण नहीं करवाया गया। ऐसे 146 भार वाहनों के कार्यालय द्वारा वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र निलम्बित किये गये है तथा 481 भार वाहनों के वाहन स्वामियों को वाहन का कर जमा एवं फिटनेस नवीनीकरण हेतु नोटिस जारी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने