--टोंक (सच्चा सागर )। जिला प्रशासन की और से गाडिय़ां ल़हारों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को सरवराबाद में जमीन की निशानदेही करने के लिए पहुंची नगर परिषद की टीम पर सरवराबाद के स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया, इतना ही नही ग्रामीणों ने नगर परिषद की दोनों गाडिय़ों में भी तोड़-फोड़ कर दी। जानकारी के अनुसार परिषद के राजस्व अधिकारी सोरभ गर्ग, कनिष्ठ अभिंयता चम्पा चौधरी एवं कनिष्ठ सहायक मंगल सैनी आदि कर्मचारियों का दल सरवराबाद में जमीन की निशानदेही करने पहुंचा था। जिस दौरान जमीन को चिन्हित करने का काम किया जा रहा था, कि अचानक लाठी-ड़न्डो व धारधार हथियारों के साथ 50-60 लोग वहां अचानक आ पहुंचे और परिषद के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने सरकारी फाईल व कर्मचारियों के मोबाईल तक छीन ले गये है, जिसमें महिला अभिंयता सहित सभी कर्मचारियों के चोंटे आई है। सूचना मिलने पर एडीएम रामरतन सोकरिया, उपखंड अधिकारी टोंक व कार्यवाहक आयुक्त हुकमीचंद रोहलानिया,वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी, सदर थाना प्रभारी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। बताया जा रहा है कि गाडिय़ा लुहारों को सरकार की और से जहां जमीन चिन्हित कर दी जा रही है, वहां स्थानीय लोगों ने कई सालों से अतिक्रमण किया हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रहा है। वही घायलों का अस्पताल में उपचार एंव मेडिकल मुआयना करवाया गया है। वही नगर परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश सैनी के साथ कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर हमलावरों की तुरन्त गिरफ्तारीकी मांग की है।