*राजस्थान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी सफलता*राजस्थान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी सफलता*
गैंगस्टर लॉरेंस और रोहित गोदारा का गुर्गा आदित्य उर्फ टोनी अरेस्ट
दुबई के शारजहां में पकड़ा गया डिब्बा कॉलर आदित्य जैन उर्फ टोनी
कुचामन सिटी का रहने वाला टोनी दुबई में काट रहा था फरारी
*जयपुर AGTF की दुबई में बड़ी कार्रवाई,*
लॉरेंस और रोहित गोदारा का खास गुर्गा गिरफ्तार,
आदित्य जैन उर्फ टोनी दुबई से गिरफ्तार,
दुबई से लाया गया बदमाश जयपुर,
पुलिस मुख्यालय में होगी पत्रकार वार्ता,
एडीजी दिनेश एमएन होंगे मीडिया से रूबरू,
होगी पत्रकार वार्ता,बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर देंगे MN जानकारी
जयपुर AGTF की दुबई में बड़ी कार्रवाई,
लॉरेंस और रोहित गोदारा का खास गुर्गा गिरफ्तार,
आदित्य जैन उर्फ टोनी दुबई से गिरफ्तार,
फ्लाइट से दुबई से लाया गया बदमाश जयपुर,
टोनी को एयरपोर्ट से ले जाया गया पुलिस मुख्यालय,
पुलिस मुख्यालय से ले जाया जाएगा बदमाश को नागौर,
नागौर कोर्ट में पेश करेगी टोनी को पुलिस,
पुलिस मुख्यालय में पूछताछ कर रहे अधिकारी