अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का निधन

 जयपुर ( सच्चा सागर)  अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का निधन हो गया है। वह 87 साल के थे। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। मनोज कुमार को देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्मों के लिए जाना जाता था। उनकी फिल्में रोटी, कपड़ा और मकान, पूरब और पश्चिम, उपकार, क्रांति ने देशभक्ति की अलख जगाई थी। इसके चलते उन्हें 'भारत कुमार' भी कहने लगे थे। उनका जन्म 24 जुलाई 1937 को पंजाब के एबटाबाद (अब पाकिस्तान) में हुआ था।


अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। अभिनेता विशेष रूप से अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और जिन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने