पार्षद को नहीं मिल रही पत्रावलियों की नकल, भूख-हडताल की दी चेतावनी, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा


 पार्षद को नहीं मिल रही पत्रावलियों की नकल, भूख-हडताल की दी चेतावनी, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

अधिशाषी अधिकारी से बार-बार पत्रावलियों की नकल चाहे जाने के बावजूद नहीं मिल रही नकल

- रवि शर्मा

मालपुरा (सच्चा सागर) नगरपालिका से पत्रावलियों की नकल दिलवाने की मांग को लेकर तथा नगरपालिका मे कार्यरत संविदाकर्मी एवं कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत कर राजकीय कोष में वित्तिय अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर पार्षद ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपे जाने के साथ ही पार्षद ने सात दिवस में पत्रावलियों की नकल नहीं मिलने की दशा में भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी भी दी है। एसडीएम राम कुमार वर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में वार्ड 33 के पार्षद सुरेन्द्र सिंह राव ने बताया कि विगत 6 माह से नगर पालिका मालपुरा में हो रहे भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में कई बार मौखिक रूप से अधिशाषी अधिकारी को अवगत करवाया एवं कई पत्रावलियों की नकल मांगी गई, लेकिन अधिशाषी अधिकारी ने एक भी पत्रावली की नकल नहीं दी गई। जिसमें 01 मई 2022 से अब तक की स्ट्रीप ऑफ लैण्ड (खांचा भूमि)में नियमन की पत्रावलियां, वित्तिय वर्ष 2022-23 में 1 लाख रूपये तक या 1 लाख रूपये से नीचे व कितने कार्य करवाए गए की सुची पत्रावली, नगरपालिका में भंडार शाखा का पिछले 6 माह का वितरण एवं क्रयशुदा सामानो की सूची की प्रमाणित प्रतिलिपि, नगरपालिका द्वारा वित्तिय वर्ष 2022-23 मे क्रय की गई लाईटों का विवरण, भुगतान तथा टेण्डर द्वारा खरीद की पत्रावली, इन्दिरा रसोई योजना की व्यवस्था मे टेबिल, कुर्सी व आवश्यक सामान उपलब्धता हेतु टेण्डर जारी किए जाने वाली फर्म का विवरण एवं भुगतान की पत्रावली, नगरपालिका द्वारा पहल संस्थान के मार्फत ऑटो टीपर के ड्राईवरों के मासिक वेतन की पत्रावली शामिल है। पार्षद सुरेन्द्र राव ने ज्ञापन के अंत में चेतावनी दी है कि उक्त सूचनाए मुझे आगामी 7 दिवस में नही दी जाती है तो उसे मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी नगरपालिका व स्थानीय प्रशासन की होगी।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने