अपराधियों की धरपकड़ करने पर गैलेंट्री प्रमोशन, कांस्टेबल नीरज बने ‘हेड कांस्टेबल’
- रामबिलास लांगड़ी
निवाई ( सच्चा सागर) निवाई शहर थाने की स्पेशल टीम के सदस्य लालसोट निवासी नीरज कुमार शर्मा को गैलेंट्री प्रमोशन मिला है. नीरज अब कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल बन गया हैं. नीरज के प्रमोशन की सुचना के बाद जिलेभर के लोंगो ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वे आगे भी पूर्व की तरह अपराधियों की धरपकड़ में लगे रहें। बता दें कि 35 साल के नीरज कुमार शर्मा 2008 में पुलिस सेवा में आए थे। थाना स्तर पर गठित की गई स्पेशल टीम में वे सदस्य है उन्होंने झिलाय रोङ पर पुलिया के पास वृद्ध महिला के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलास करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पिछले सालों में अपने मुखबिरी तंत्र के जरिए शहर मे नकबजनी, चोरी के प्रकरणों में अपराधियों के गिरोहों को पकड़वाने, 50 से अधिक चोरी की वारदात का खुलासा करवाकर आरोपियों को गिरफ्तार करवा चुके हैं.वांछित अपराधियों को गिरफतार करवाने, वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी गये वाहनों की बरामदगी और अवैध हथियार सहित संगठित अपराधियों की धरपकड़ व अपराधों की रोकथाम के साथ विभिन्न प्रकार के अनसुलझे अपराधों में शामिल अपराधियों की धरपकड़ में विशेष योगदान दिया। यही नहीं, ईनामी बदमाश हो या फिर कोई बड़ी वारदात, उसे खोलने में इनपुट देकर जो कार्रवाई करवाई है, उसी की बदौलत उन्हें गैलेंट्री प्रमोशन से नवाजा गया है।
