तालाबी भूमि को संरक्षित किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया

 तालाबी भूमि को संरक्षित किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया

अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिलाध्यक्ष ने तालाब के संरक्षण की आवश्यकता जताई

- रवि शर्मा

मालपुरा (सच्चा सागर) अखिल भारतीय रैगर महासभा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र बोहरा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर तालाबी भूमि पर निर्माण कार्य तथा अतिक्रमण के मामले में सम्बन्धित विभागों को तालाब के संरक्षण के लिए निर्देशित किए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए पत्र में अवगत करवाया गया है कि मालपुरा शहर जिला टोंक के बम्ब तालाब के ख.नं. 2878 रकबा 315 बीघा 01 बिस्वा स्थित है, वर्तमान समय में मालपुरा शहर में अच्छी बारिश हुयी है, जिसमें अतिक्रमणों एवं निर्माण कार्यो की वजह से तालाब का केचमेन्ट एरिया बाधित है, तथा सर्वोच्च न्यायालय की अवहेलना बार बार जनता, नगर पालिका, एवं राजस्व विभाग द्वारा करते हुए तालाब के केचमेन्ट एरिया को बाधित किया जा रहा है, जिसके संबंध में तथ्य है कि 13 वीं विधानसभा के पंचम सत्र के अतारांकित प्रश्न सं. 146 के जवाब में यह दर्शाया गया था कि केचमेन्ट क्षेत्र के 55 बीघा भूमि पर पुख्ता मकान एवं कच्चे निर्माण किये हुये है, जिसके जवाब में दर्शाया गया था खसरा नं. 2878 गै.मु.तालाब के नाम से दर्ज है, तथा इसको नगर पालिका ने अपने स्वामित्व की भूमि मानते हुए तालाबी भूमि पर भूखण्ड विकय किये गये है।  तत्कालीन समय में अतिरिक्त कलेक्टर, टोंक द्वारा जांच करवायी गयी थी, परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है तथा अतिक्रमण व निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है। राजस्व विभाग द्वारा तालाबी भूमि पर आवंटित भूखण्डों का पंजीयन किया जा रहा है, और वर्तमान में भी जारी है। नगर पालिका मालपुरा द्वारा केचमेन्ट ऐरिया को बाधित करते हुए करोड़ो रुपये की कई सडको का निर्माण किया जा चुका है व किया जा रहा है। जिससे तालाब के स्वरुप और पानी के बहाव क्षेत्र को पूर्ण रूप से बाधित किया जा रहा है तथा जनता के पैसों का निर्माण कार्य के नाम पर दुरुपयोग किया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि मालपुरा के बम्ब तालाब को सुरक्षित करते हुए दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों (राजस्व एवं स्वायत्त शासन विभाग) एवं नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर राजकोष की हानि को वसूली की जाए।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने