रजवास मे सन्त निवास शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न
निवाई (सच्चा सागर) गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी संध के सानिध्य में जैन समाज रजवास द्वारा सन्त निवास शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बड-चढक़र भाग लिया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि सकल दिगम्बर जैन समाज रजवास के श्रद्धालुओं द्वारा सर्व प्रथम माताजी को श्री फल भेंट किया। इसके बाद बाल मनुहार टीया जैन ने मंगलाचरण मे संगीत के साथ एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। संत निवास का शिलान्यास करने का सोभाग्य श्रेष्ठी ताराचंद, केलाश चंद, राजेश कुमार, मनीष कुमार जैन बाकलीवाल को मिला। सन्त निवास शिलान्यास कार्यक्रम का मंच संचालन जैन समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराणा ने किया। शिलान्यास को लेकर रजवास मे श्रद्धालुओं ने गुरु विराग सागर महाराज एवं आर्यिका विज्ञाश्री माताजी का पूजन किया गया। जिसमें रजनीश शास्त्री के सानिध्य में सन्त निवास के शिलान्यास कार्यक्रम पूजा अर्चना के साथ अनेक कार्यक्रम किए गए। आर्यिका माताजी संध एवं पण्डित शास्त्री के निर्देशन मे दीप प्रज्वलित के साथ शिला पट्टिका रखकर शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में जैन समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराणा, विष्णु बोहरा, ताराचंद, केलाश चंद बाकलीवाल, रतनलाल, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, सुरेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार बाकलीवाल, ज्ञानचंद, सागर मल, कुलदीप जैन बाकलीवाल, धर्मचंद, विमल कुमार जैन, इन्द्रमल, अनिल कुमार देवली, राजेन्द्र कुमार, त्रिलोक चंद, सुशील कुमार बाकलीवाल, महावीर प्रसाद, नीरज कुमार, मुकेश कुमार, धीरज कुमार, बिट्टू जैन, प्रेमचंद, कमल चंद, सुशील कुमार, अनिल कुमार छाबड़ा, रमेशचंद, पदमचंद, दिलीप कुमार जैन, अशोक बिलाला, मोहनलाल चंवरिया, त्रिलोक रजवास, सुनील भाणजा सहित कई लोग मौजूद थे।
