मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का वितरण
निवाई (सच्चा सागर) श्रीराम टांसपोर्ट फायनेंस कम्पनी लिमिटेड़ निवाई द्वारा मेघावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में गुरूवार को कम्पनी के रिजनल बिजनेस हैड गोविन्द गुप्ता के नेतृत्व में 50 से 60 मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति के रूप में तीन हजार से साढ़े तीन हजार रूपयें की राशि का वितरण किया गया। साथ ही छात्रवृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि निवाई कृषि मण्ड़ी संरक्षक ताराचन्द बोहरा, ट्रक यूनियन अध्यक्ष भवर लाल यादव, शाखा प्रबंधक नगेन्द्र सिंह चौहान एवं शैलेन्द्र कुमार, अनुपम कुमार, राजेश कुमार पारीक सहित शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे।
