व्यवसायिक शैक्षिक भ्रमण पर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व्यवसायिक शैक्षिक भ्रमण पर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं
बूंदी ( सच्चा सागर) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठड़ा बूंदी के छात्र-छात्राएं व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत ऑन जॉब ट्रेनिंग में कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राएं टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी जॉब की ट्रेनिंग ली अध्यापक मुकेश कुमार धाबाई व रामसहाय मीणा किंवाङा ने बताया कि व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण में बच्चों ने होटल प्रबंध को जाना होटल में वर्कर व मैनेजर के कार्य को समझा तथा होटल में कितने प्रकार के बेङ होते हैं साफ-सफाई भोजन शादी के बारे में विस्तृत जानकारी ली वह अध्यापकों ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण से छात्रों उत्साह नजर आया तथा इस प्रकार के भ्रमण से मौखिक जानकारियां छात्रों को मिलती है उनमें नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और भाईचारे की भावना का विकास करने के उद्देश्य से शैक्षिक भ्रमण रखा गया । छात्र-छात्राओं को इस अध्ययन यात्रा के माध्यम से शैक्षिक ज्ञान, राज्य की भिन्नताओं, विज्ञान एवं गणित उन्मुखी प्रतिष्ठानों की कार्यप्रणाली और उनसे जुड़ी व्यवहारिक जानकारी प्राप्त कराने में मदद मिलेगी। छात्र-छात्राओं को कक्षा के ज्ञान से हट कर बाहरी वातावरण से जोड़ने में कामयाबी हासिल होगी। इससे पुस्तकीय ज्ञान के साथ छात्रों के बाहरी ज्ञान में वृद्धि होगी ।

