निवाई में शराब नहीं दूध से हुआ साल 2023 का आगाज, जश्न मनाने पहुंचे शहर के कही लोग ...
पंकज कुमार धवन की अनोखी पहल हैप्पी हो नया साल इसलिए दूध पीकर करें नववर्ष की शुरुआत नशा न करने का संकल्प शुरुआत, युवाओं ने जमकर की तारीफ़..
- रामबिलास लांगङी
निवाई( सच्चा सागर) अंग्रेजी नववर्ष 2023 शुरू होने के साथ ही लोग नए साल का अपने-अपने तरीकों से स्वागत करते है, कही लोग होटल, रेस्टारेंट, क्लब में देर रात पार्टियों से शुरुआत करते है वही कही लोग पाश्चात्य ढंग से नए साल को सेलिब्रेट करने वालों के अलावा समाज का एक बड़ा तबका इसे भारतीय ढंग से मनाया है ,इसी तरह नये साल की शुभकामनाओं के साथ निवाई बस स्टैंड पर जयपुर सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रहे पंकज कुमार धवन के द्वारा यात्रियों, निवाई क्षेत्र के लोगो के लिये नशे से छूटकारे के सन्देश के साथ नई पहल की गई, दूध के साथ नए साल की शुरुआत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हजारों लोगों ने नशे के खिलाफ़ संकल्प लेते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान राजकीय समुदायिक अस्पताल के डॉ पी.एन. बैरवा, डॉ रामजी लाल, आरएसएस अधिकारी पकंज कुमार धवन सहित कई लोगो ने अपने हाथों से दूध पिलाया। पंकज कुमार ने बताया कि शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक फ्री में दूध पिलाया गया .पहली बार निवाई मे बस स्टैंड पर 100 लीटर दूध पिलाकर कार्यक्रम शुरू किया गया . करीब 2000 लोगों ने दूध पीया. उन्होंने बताया कि दूध कार्यक्रम फ्री और अनलिमिटेड रखा गया था . कोई भी आये और पीकर जाए. दारू नहीं दूध पिलाना हमारा लक्ष्य है. इसलिए इस कार्य को शुरू किया गया है. इनका मकसद युवाओं को दारू नहीं दूध से दोस्ती कराना है. पंकज कुमार ने कहा कि 31 दिसंबर को लोग नशे का सेवन कर नववर्ष का स्वागत करते हैं। जिससे कई बार झगड़ा-फसाद की स्थिति बन जाती है। इसलिए रात के समय में शराब सहित अन्य किसी तरह के नशे का सेवन न करने की शपथ लेकर मसाला दूध पीकर नए साल की शुरुआत करनी चाहिए।समाज के जागरूक लोगों को नशा मुक्ति के साथ-साथ युवाओं के लिए अच्छे अवसरों की अनुकूलता बढ़ाने की आवश्यकता है। जो युवा वर्ग भौतिकता की अंधी दौड़ में फंस गया है उसे समझाने और संभालने की जरूरत है। यदि हम अपनी युवा पीढ़ी को सही-गलत का अर्थ समझा सके, सामाजिकता-पारिवारिकता का बोध करा सके, कर्तव्य-दायित्व को परिभाषित करा सके तो बहुत हद तक नशा-मुक्त समाज स्थापित करने में हम सफल हो जाएंगे। इस दौरान मुकेश बैरवा गुड्डा, डॉ. राकेश रेसवाल दौसा, रोशन मीणा बंशीपुरा, रामसहाय बैरवा, लाला बन्ना, अशोक शर्मा, दीपक सेन, मनराज मीणा हिंगोनिया सहित कई लोग मौजूद रहे।




