जनक्रांति सेना के मालपुरा पहुंचने पर जगह-जगह किया स्वागत

 जनक्रांति सेना के मालपुरा पहुंचने पर जगह-जगह किया स्वागत


टोडा रोड, ट्रक स्टैण्ड, बस स्टैण्ड, दूध डेयरी चौराहा, व्यास सर्किल व न्यायालय परिसर के बाहर हुआ जोरदार स्वागत

- रवि शर्मा

मालपुरा (सच्चा सागर) बीसलपुर से सोमवार को रवाना हुई जन क्रांति सेना का पैदल मार्च मंगलवार को मालपुरा पहुंचा। इस दौरान शहर भर में जनक्रांति यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले कूकड से रात्रि विश्राम के बाद रवाना हुई जनक्रांति यात्रा का मोर, टोरडी, अम्बापुरा गांव में जोरदार स्वागत किया गया। टोरडी में उमडे युवाओं ने मार्च के नायक पूर्व उपजिला प्रमुख एडवोकेट अवधेश शर्मा सहित शामिल लोगों का माल्यार्पण किया तथा शर्मा का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। युवाओं ने अवधेश तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है सरीखे नारे लगा कर जोश भर दिया। इसके पश्चात स्वागत के क्रम में अम्बापुरा गांव में भी जनक्रांति सेना का जोश भरा स्वागत किया गया। सेना के पहुंचने पर स्वागत करने उमडे ग्रामीणों में शामिल टोरडी व अम्बापुरा के लोगों ने भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र की समस्याओं के लिए शुरू की गई इस लडाई में उनके साथ है तथा उनके मांग पत्र का समर्थन करते है तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से क्षेत्र की समस्याओं के प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए समाधान की मांग करते है। जनक्रांति सेना के मालपुरा शहर में प्रवेश के साथ ही टोडा रोड पर मौहल्ला सादात के लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं पर सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए निकाली जा रही जनक्रांति यात्रा के लिए शर्मा का समर्थन किया तथा कहा कि उनके प्रयास सराहनीय है। उन्होंने शर्मा की दस्तारबंदी करते हुए इस्तकबाल किया तथा यात्रा के सफल होने की मुबारकबाद दी तथा उनके साहस की जमकर सराहना की। ट्रक स्टैण्ड, बस स्टैण्ड, दूध डेयरी चौराहे होते हुए जनक्रांति सेना का पैदल मार्च व्यास सर्किल पर पहुंचा जहां बडी संख्या में मौजूद शहरवासियों ने शर्मा व यात्रा में शामिल महिला पुरूषों का माल्यार्पण किया तथा साफा बंधवाकर स्वागत किया। व्यास सर्किल पर च्यवनगौड समाज तहसील अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, पूर्व उपप्रधान गोपाल गुर्जर, सुरेश शर्मा, रमेश सैनी, विष्णु शर्मा, रघुवीर, जगदीश, रामराज सहित अन्य मौजूद रहे। इसके पश्चात प्रशासनद्वार पर एडवोकेट रवि कुमार जैन, नन्दकिशोर सैनी, भगवान गुर्जर, हनीफ, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा, बार अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सैनी,  कर्मचारी नेता जतन चौधरी,  पूर्व पार्षद गजेन्द्र बेाहरा, सहित अन्य मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जन क्रांति सेना मालपुरा-टोडारायसिंह द्वारा क्षेत्र के जनहित को देखते हुए 28 नवंबर को बीसलपुर से विशाल पैदल मार्च करते हुए जयपुर पहुंच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा मालपुरा व टोडारायसिंह क्षेत्र की विभिन्न सात सूत्रीय मांगों का प्रार्थना पत्र सौंपा जाएगा। जन क्रांति सेना मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के संयोजक अवधेश शर्मा (पूर्व उप जिला प्रमुख टोंक)ने बताया कि बीसलपुर पुलिया निर्माण करने, टोडारायसिंह आम सागर का जीर्णोद्धार करने, बीसलपुर के ऑवरफ्लो पानी को मालपुरा व टोडारायसिंह के विभिन्न बांधों में डालने की योजना बनाने, मालपुरा टोल को पैराफैरी क्षेत्र से हटाने, अविकानगर में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करने, मालपुरा में ट्रोमा अस्पताल बनाने, टोडारायसिंह रीको व चौंसला में एक एक बड़ी औद्योगिक इकाई सरकार द्वारा स्थापित करवाने सहित टोडारायसिंह में रात्रि कालीन बसों का संचालन करने एवं टोडारायसिंह की गौण मंडी को पूर्ण मंडी के रुप में विकसित किए जाने की मांग की जा रही है।

छायाचित्र 19



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने