घाड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म व बालगोपालन योजना समारोह सम्पन कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ

 घाड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म व बालगोपालन योजना समारोह सम्पन

कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ

- महावीर प्रसाद भाटी 

घाड़ (सच्चा सागर) देवली उपखण्ड की ग्राम पंचायत घाड़ के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण एंव मुख्यमंत्री बालगोपालन योजना का शुभारंभ समारोह मनाया गया। जिसमें सरपंच प्रियंका देवतवाल, इरफान आजमी, विनोद कुमार साहू पंचायत सहायक, राजेन्द्र कुमार मीणा कार्यवाहक प्रधानाचार्य, भंवरलाल मीणा, लोकेश कुमार टेलर व्याख्याता, किशनलाल मीणा एमडीएम प्रभारी, निर्मला मीणा, सालू खण्डेलवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एंव विद्यालय स्टाप मौजूद रहा। घाड़ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा आठ तक अध्ययनरत छात्र व छात्राओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के बजट घोषणाओं के अनुसार राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण एंव मुख्यमंत्री बालगोपालन योजना का  शुभारम्भ हुआ। जिसमें कक्षा एक से कक्षा आठ तक पढ़ाई कर रहे सरकारी विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री बालगोपालन योजना का शुभारंभ भी किया जिसमें मंगलवार एंव शुक्रवार को कक्षा एक से आठ तक अध्यनरत विद्यार्थियों को दूध दिया जायेगा। यूनिफार्म के लिए फेब्रिक के दो सेट सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा एक से आठ तक के हर विद्यार्थियों को दिया जा रहा है। साथ ही 200 रुपये यूनिफॉर्म की सिलाई करवाने के लिए अलग से विद्यार्थियों के खातों में सीधा भुगतान डाला जायेगा। यूनिफार्म मिलने व दूध पीकर  छात्र छात्राओं के चेहरों पर काफी खुशी नजर दिखाई दे रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने