मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध एवं नि:शुल्क पोशाक वितरण किया

 मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध एवं नि:शुल्क पोशाक वितरण किया

- भगवान गौतम 


रानोली (सच्चा सागर) उप तहसील मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानोली में मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध एवं पोशाक वितरण का कार्यक्रम मंबलवार को सरपंच ममता रामेश्वर सैनी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रहलाद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योजना के तहत कक्षा 1 से आठवीं तक के विद्यार्थियों को तीन हो पोशाक वितरण की गई एवं मिल्क पाउडर से तैयार किया हुआ दूध दिया गया। शर्मा ने कहा कि सप्ताह में दो बार मंगलवार व शुक्रवार को मिल्क पाउडर से तैयार किया हुआ दूध दिया जाएगा नि:शुल्क वितरण के तहत यूनिफॉर्म की दो सेट दिए गए एवं सिलाई के लिए प्रत्येक विद्यार्थियों के खाते में 200 रूपयें जमा किया जाएगा। पोशाक पाकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह नजर आया है। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य भरत यादव, भाजपा नेता गोपाल लाल सैनी, एडवोकेट हनुमान डोई, एहसान नदाफी, कालू शेख, अनवर खान सहित शिक्षक मौजूद रहे इसी के चलते ग्राम पंचायत कठमाणा मैं भी सरपंच गणेश लाल चौधरी की अध्यक्षता में पोशाक वितरण की गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य बलराम शर्मा, बजरंग जाट, सूरज जाट, हंसराज चौधरी रामसहाय शर्मा, शंकर लाल सहित अन्य लोगों ने पोशाक का वितरण किया गया।

छायाचित्र 18

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने