जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मालपुरा टीम रही प्रथम
- भगवान गौतम
रानोली (सच्चा सागर) 66 वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 19 वर्ष छात्र वर्ग के दौरान शिव शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विधालय रानोली में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान जिलें की 55 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिग्गी की टीमों के मध्य फाइनल मैच का आयोजन किया गया. जिसमे मालपुरा टीम 10 अंको के साथ विजय रही. समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रहलाद नारायण बैरवा समाजसेवी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष भरत यादव एडवोकेट राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर विशिष्ट अतिथि कठमाणा सरपंच गणेश चौधरी, पूर्व सरपंच रामलाल मीणा शिव शिक्षा सदन अंग्रेजी माध्यम प्रबंध निदेशक परवेंद्र सिंह एवं आयोजनकर्ता डॉ. शिवजी राम यादव ने विजेता व उप विजेता खिलाडय़िों, निर्णायकों एवं प्रतियोगिता में कार्यरत कार्मिकों को माला पहना कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया साथ ही विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। समाजसेवी प्रहलाद नारायण बैरवा ने खिलाडय़िों को राज्य स्तर पर टोंक जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। भामाशाह प्रहलाद नारायण बैरवा ने विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाडय़िों को 500 – 500 नगद प्रदान किए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिग्गी के छात्र आसाराम चौधरी को उत्कृष्ट खिलाडी की ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिव शिक्षा समिति सचिव डॉक्टर शिवजी राम यादव ने सभी खेल शांति पूर्वक एवं निष्पक्ष आयोजन हेतु निर्णायक मंडल के सदस्यों सभी विजेता उपविजेता खिलाडय़िों, व्यवस्था हेतु नियुक्त कार्मिकों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी खिलाडय़िों को पूर्ण लगन, मेहनत, अनुशासन के साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विजय होने की आशीष व शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान खिलाडय़िों को खाना खिलाने वाले भामाशाह जगदीश प्रसाद टेलर एवं श्योजी राम माली पीटीआई को माला एवम् साफा पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मालपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, टीम प्रभारी, शिव शिक्षा सदन रानोली के सभी स्टाफ साथी एवं अन्य दर्शकगण उपस्थित रहे। मंच संचालन शिवजी राम सैनी पीटीआई ने किया।
