ङाक्टर दामोदर गुर्जर के जन्मदिन को खास बनाने में जुटे कार्यकर्ता

 

ङाक्टर दामोदर गुर्जर के जन्मदिन को खास बनाने में जुटे कार्यकर्ता , होगे कही सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन 


टोंक ( सच्चा सागर) देवनारायण बोर्ड राजस्थान सरकार के सदस्य एंव पूर्व सेवानिवृत्त ङीवाएसपी , देव ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक ङाक्टर दामोदर गुर्जर के जन्मदिन पर कोथून स्थित काॅलेज कैम्पस मे कार्यकर्ताओ का सम्मान व कन्हैया पद दंगल का भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है मंगलवार को आयोजन होने वाले इस कार्यक्रम कि तैयारी को कार्यकर्ताओ के द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए टोंक,  सवाईमाधोपुर, जयपुर, करौली, सहित कही जिलो से अधिक से अधिक लोंगो के पहुंचने की संम्भावना है जिसको लेकर व्यापक व्यवस्था की जा रही है ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने